लॉस एंजेलिस, 30 मार्च . सिंगर-सॉन्गराइटर लिज्जो ने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
35 वर्षीय सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक लंबा नोट शेयर किया और कहा कि वह लोगों द्वारा किए जाने वाले इंटरनेट ट्रोलिंग से थक गई हैं.
लिज्जो ने लिखा, “मैं बस अच्छा म्यूजिक बनाना चाहती हूं, ताकि लोगों को खुश कर सकूं और दुनिया को जैसा मैंने पाया, उससे थोड़ा बेहतर बनाने में मदद कर सकूं. लेकिन मुझे ऐसा लगने लगा है कि दुनिया मुझसे ऐसा नहीं चाहती. मैं लगातार मेरे बारे में बोले जाने वाले झूठ का विरोध करती हूं… मैं कैसी दिखती हूं, इसको लेकर हर बार मजाक बनाया जाता है.”
उन्होंने कहा कि उनके करेक्टर को वो लोग गलत ठहरा रहे है जो उन्हें जानते तक नहीं और उनके नाम को बदनाम कर रहे हैं.
हालांकि, सिंगर ने यह नहीं बताया कि इस पोस्ट के पीछे क्या कारण है, लेकिन कमेंट सेक्शन में उनके दोस्त और फैंस उत्साहवर्धक कमेंट कर रहे हैं.
अमेरिकी रैपर लट्टो ने लिखा, “लोगों को तुम्हारी जरूरत है लिज्जो. मुझे याद है कि जब मैं थककर हार मान जाती थी, तो तुम मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती थीं. तुम बहुत अच्छी इंसान हो.”
अमेरिकी कॉमेडियन लोनी लव ने कमेंट में लिखा, “तुम अपने आलोचकों को जीतने मत दो… इंटरनेट से दूर रहो.. जिंदगी को गले लगाओ यार… काम करते रहो.”
–
पीके/