रांची, 28 मार्च . दुमका सीट से भाजपा की प्रत्याशी सीता सोरेन ने गुरुवार को रांची में एक संवाददाता सम्मेलन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पर जमकर प्रहार किया.
उन्होंने अपने दिवंगत पति दुर्गा सोरेन की मौत को रहस्यमय बताते हुए इसकी जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि इसके पीछे साजिश है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई? मैंने झारखंड मुक्ति मोर्चा में रहते हुए कई बार यह बात उठाई, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन जामा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुकी हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद आज पहली बार रांची पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पति दुर्गा सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को आगे बढ़ाने में अपनी जिंदगी लगा दी, लेकिन पार्टी ने निधन के बाद भी उन्हें सम्मान नहीं दिया. पति के निधन के बाद मैंने 14 वर्ष झामुमो को दिए लेकिन दुर्गा सोरेन के झारखंड के सपनों को पूरा नहीं कर सकी. मुझे अपने बच्चों को पालने में काफी पीड़ा झेलनी पड़ी. मुझे परिवार से भी अलग-थलग रखा गया. वहां सम्मान नहीं मिलने से मुझे पार्टी से अलग होने का निर्णय लेना पड़ा.
मैंने जामा क्षेत्र में अपने पति दुर्गा सोरेन की प्रतिमा लगाने का आग्रह किया, लेकिन हेमंत सोरेन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन जब पार्टी में थे, तो पार्टी सिद्धांतों पर चलती थी, लेकिन आज पार्टी में बिचौलियों की संख्या बढ़ गई है. आज वहां सभी लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
सीतो सोरेन ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और अपनी देवरानी कल्पना सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन उन्होंने गिरिडीह से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की, उस दिन भी उन्होंने शहीद दुर्गा सोरेन का नाम तक नहीं लिया. यह अपमान है.
सीता सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशाल परिवार से जुड़कर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. नरेंद्र मोदी ने देश का नाम पूरे विश्व में फैलाया है. मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी ही विकसित देश के साथ विकसित झारखंड बनाएंगे. सीता सोरेन ने कहा कि “गुरुजी” शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेकर वह दुमका में प्रचार अभियान शुरू करेंगी.
–
एसएनसी/एकेजे