मुजफ्फरनगर, 26 मार्च . केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने उस समय रोड शो किया, जब वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मुजफ्फरनगर में जिला आयुक्त कार्यालय जा रहे थे.
बालियान ने तीसरी बार चुनाव लड़ने का मौका देने के लिए पार्टी का आभार जताते हुए कहा, “जो छात्र कक्षा में रोज पढ़ाई नहीं करता, वह आखिर में मेहनत ज्यादा करता है, हमारी सरकार के पिछले 10 साल के काम और प्रदेश सरकार के 8 साल के काम को लेकर और आदरणीय नरेंद्र मोदी जी व आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के जो कार्य हुए हैं, उन्हें लेकर जनता के बीच में जाएंगे.”
मुजफ्फरनगर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. संजीव बालियान तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में उन्होंने रालोद प्रमुख रहे अजित सिंह को हराया था. इस बार फिर से भाजपा ने डॉ. बालियान पर भरोसा जताया है. मंगलवार को भाजपा उम्मीदवार का नामांकन दाखिल कराने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुजफ्फरनगर पहुंचे. उपमुख्यमंत्री के अलावा, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, भाजपा नेता देवव्रत त्यागी, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी भी संजीव बालियान के नामांकन के दौरान मौजूद थे.
मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसी दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जी-जान से जुट जाओ. इस बार भाजपा की सीटें 400 पार हो जाएंगी.”
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार दारा सिंह प्रजापति ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. इसी तरह सपा उम्मीदवार हरेंद्र मलिक ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया.
–
विमल कुमार/एसजीके/