कांग्रेस में नाग नाथों व सांप नाथों के चलते न्याय संभव नहीं : साधना भारती

भोपाल, 26 मार्च . कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और भारतीय ओबीसी महासभा की मुख्य संयोजक साधना भारती के तेवर बगावती हैं. उन्होंने कहा है कि कई नाग नाथों और सांप नाथों के चलते कांग्रेस में ओबीसी और नारी न्याय संभव नहीं है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने मंगलवार को एक्स पर अपनी बात कही. उन्होंने लिखा है, “कांग्रेस की आस्तीनों में पल रहे कई नाग नाथों और सांप नाथों के कारण ओबीसी और नारी न्याय संभव नहीं है, मध्य प्रदेश में कई नागनाथ और सांपनाथ कांग्रेस को अपने अहम और स्वार्थ के जहर से नष्ट करने पर उतारू हैं, ये कांग्रेस और राहुल गांधी की नारी न्याय गारंटी और ओबीसी न्याय गारंटी का मखौल उड़ा रहे हैं. मैं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती बचपन से ही कट्टर कांग्रेसी हूं, इसलिए बेबस हूं, मगर लाचार नहीं, लड़की हूं, लड़ सकती हूं और लडूंगी भी.”

उन्होंने आगे लिखा, मध्य प्रदेश की बालाघाट सिवनी लोकसभा सीट नंबर 15 पर महिला वोटरों की संख्या, पुरुष वोटरों से अधिक है और ओबीसी वोटर भी बहुसंख्यक हैं, मगर कई नाग नाथों और सांप नाथों के दवाब में कांग्रेस ने साधना भारती का टिकट काट कर बालाघाट सिवनी लोकसभा सीट पर अगड़े ठाकुर सम्राट सिंह सरस्वार को अपना उम्मीदवार बनाया है.

उन्होंने कांग्रेस के किसी नेता का नाम लिए बगैर लिखा कि कांग्रेस की आस्तीनों में पल रहे कई नाग नाथों और सांप नाथों को मध्य प्रदेश में बहुसंख्यक ओबीसी तो अल्पसंख्यक दिखाई देते हैं और अल्पसंख्यक अगड़े इन्हे बहुसंख्यक नजर आते हैं. अब तक मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन का दर्पण तो यही दर्शा रहा है, नारी न्याय के नाम पर भी अन्याय किया जा रहा है.

ज्ञात हो कि बीते लगभग ढाई दशक से साधना भारती कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर विभिन्न राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करती रही हैं.

इतना ही नहीं कांग्रेस उनका उपयोग प्रदेश में भाजपा की उमा भारती के समानांतर करती रही है. विधानसभा चुनाव में भी साधना भारती ने दावेदारी की थी, मगर तब उन्हें आगे मौका देने का भरोसा दिलाया गया था. इस बार फिर उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया, जिसके बाद उन्होंने बगावती तेवर अपना लिए हैं.

एसएनपी/