राज्य कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने हरियाणा पुलिस जनरल ड्यूटी (जीडी) के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. पहले इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 28 मार्च कर दिया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो और मैट्रिक लेवल पर हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ा हो.
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी 2024 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- सरकार ने भर्ती में देरी के कारण आयु में 3 साल की छूट दी है.
- हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
- अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सामान्य कैटेगरी में अप्लाय करना होगा.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
- शारीरिक जांच और नॉलेज टेस्ट
सैलरी :
लेवल 3 के तहत उम्मीदवारों को 21,700 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी.
24 हजार का होगा पहला बैच :
- पहले CET पास युवाओं में मेरिट के आधार पर तय पदों से 4 गुना को बुलाया जाएगा. यह चार गुना कैटेगरी के हिसाब से होंगे. यानी 6 हजार पदों के लिए 24 हजार युवाओं का पहला बैच बुलाया जाएगा.
- फिर इनका शारीरिक माप व जांच होगी. इसमें जितने युवा फेल होंगे, उतने CET में उनसे नीचे अंक वालों को बुलाया जाएगा.
- यह प्रक्रिया तब तक चलेगी, जब तक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित पदों के चार गुना का चयन नहीं होता.
- लिखित परीक्षा के बाद फाइनल रिजल्ट जारी होगा. इससे पहले लिखित परीक्षा में 7 गुना को बुलाया जाता था.
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट https://hssc.gov.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर “हरियाणा पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती 2024” लिंक पर क्लिक करें.
- “आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें.
- “नया पंजीकरण” बटन पर क्लिक करें.
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स दर्ज करें.
- अपने स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें.
- फीस का भुगतान करें (यदि लागू हो).
- फॉर्म की समीक्षा करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.