
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) द्वारा दिल्ली की जिला अदालतों और पारिवारिक न्यायालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें प्रोसेस सर्वर के लिए 3 पद और चपरासी के लिए 99 पद है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
10वीं पास.
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- दिल्ली के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
फीस :
- उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा.
- दिल्ली की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजतियों, दिव्यांग, भूतपूर्व कर्मचारी वर्गों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए फीस माफ है.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
सैलरी :
25500-81100 रुपए प्रतिमाह (पे लेवल – 4), ग्रुप सी के तहत.
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
- भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
- लॉग इन करें और फॉर्म भरें.
- फीस का भुगतान करें.
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट कर दें.