नई दिल्ली, 20 मार्च . लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं द्वारा दल-बदल का खेल जारी है. अब, अमरोहा से लोकसभा सांसद दानिश अली बुधवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दानिश अली ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
पिछले साल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते सस्पेंड कर दिया था. इतना ही नहीं वह राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में भी शामिल हुए थे.
कांग्रेस में शामिल होने पर दानिश अली ने कहा, “आज जो देश की परिस्थितियां हैं, वो किसी से छुपी नहीं है. एक तरफ विभाजनकारी शक्तियां हैं और दूसरी तरफ देश के गरीब, वंचित और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने वाली शक्तियां हैं. हम जिस दोराहे पर खड़े हैं, आज इस पर फैसला लेने का वक्त आ गया है.”
दानिश अली ने आगे कहा, ”जिस ऊर्जा से हम विभाजनकारी शक्तियों से लड़ना चाहते हैं, उसमें कुछ दुश्वारियां पैदा हो गई थी. इसलिए मैंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया.”
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता लाल सिंह और झारखंड के भाजपा नेता जय प्रकाश पटेल ने भी कांग्रेस का दामन थामा.
–
एसके/एबीएम