जमीन घोटाले में झारखंड के सीनियर आईएएस की पत्नी प्रीति कुमार से ईडी की पूछताछ

रांची, 20 मार्च . रांची के जमीन घोटाले से जुड़े प्रकरण में ईडी झारखंड के सीनियर आईएएस अविनाश कुमार की प्रीति कुमार से पूछताछ कर रही है. एजेंसी के समन पर प्रीति कुमार बुधवार को करीब 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस पहुंची.

ईडी रांची में जिस जमीन घोटाले की जांच कर रही है, उसमें बरियातू रोड स्थित प्रीति कुमार के स्वामित्व वाली बर्लिन अस्पताल की जमीन को भी संदिग्ध माना गया है.

इस मामले में ईडी प्रीति कुमार से बीते 12 जनवरी को भी पूछताछ कर चुकी है.

बता दें कि एजेंसी ने पिछले साल 13 अप्रैल 2023 को बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप के घर पर छापेमारी की थी.

इस दौरान भारी संख्या में जमीनों के दस्तावेज मिले थे.

इधर, झारखंड के बड़कागांव क्षेत्र की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के करीबी पंकज नाथ नामक शख्स से भी आज ईडी पूछताछ कर रही है. पिछले हफ्ते ईडी ने अंबा प्रसाद और उनके जिन करीबियों के ठिकानों पर रेड मारी थी, उनमें पंकज नाथ भी शामिल थे.

एसएनसी/