कीव, 19 मार्च . यूरोपियन यूनियन ने यूक्रेन को सैन्य उपकरणों को सुदृढ़ करने के लिए 5.44 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने यूरोपियन यूनियन के इस फैसले का स्वागत किया है.
यूरोपीय संघ के विदेश मामलों की परिषद की बैठक में कुलेबा ने कहा कि यूक्रेन को वित्तीय सहायता देना एक निर्णायक कदम है.
कुलेबा ने यूक्रेन के लिए गोलाबारूद और तोपखाना देने के चेक गणराज्य के फैसले का भी स्वागत किया. इसके अलावा उन सभी देशों का भी स्वागत किया, जो यूक्रेन के पक्ष में आने का ऐलान कर चुके हैं.
यूरोपीय यूनियन के परिषद ने सोमवार को यूक्रेन को 5 बिलियन यूरो देने का फैसला किया. यह फैसला यूरोपीय शांति सुविधा (ईपीएफ) के अंतर्गत किया गया. इस फंड का उपयोग यूक्रेन घातक और गैर घातक उपकरण खरीदने के लिए कर सकता है.
साल 2022 और 2024 के बीच यूरोपीय यूनियन ने यूक्रेन के लिए ईपीएफ के तहत 6.1 बिलियन यूरो जुटाए.
–
एसएचके/