रायपुर, 18 मार्च . छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग एप मामले में दर्ज प्राथमिकी में नाम आने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाजपा पर लगाए गए आरोपों का कैबिनेट मंत्री और रायपुर से भाजपा प्रत्याशी बृज मोहन अग्रवाल ने जवाब दिया है. उन्होंने भूपेश बघेल पर विक्टिम खेलने का आरोप लगाया है और कहा कि इससे बघेल को कोई लाभ नहीं होने वाला.
कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुकदमा दर्ज होते ही हाय-तौबा मचाना शुरू कर दिया है. भयंकर हार के डर से वह विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उन्हें कोई लाभ नहीं होगा.
विष्णु देव साय सरकार के मंत्री बृज मोहन अग्रवाल ने कहा कि जहां तक महादेव एप का विषय है, तो कांग्रेस के समय से ही इसकी जांच प्रक्रिया शुरू हुई थी, ऐसा तब की कांग्रेस सरकार का भी दावा था. आंध्र और तेलंगाना ने इस केस को ईडी को सौंप दिया, इसके बाद ईडी इसमें हाथ न डाले, इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ही छत्तीसगढ़ में केस दर्ज किया. अब वह अपने ही बुने जाल में खुद फंस गए हैं और बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. भूपेश बघेल को बताना चाहिए कि इस मामले से जुड़े जितने लोग गिरफ्तार हुए हैं और जितने अधिकारियों का नाम उसमें शामिल है, उनसे भूपेश बघेल का क्या संबंध है? यह भूपेश बघेल को सार्वजनिक करना चाहिए.
उन्होंने एक अफसर रानू साहू का जिक्र करते हुए कहा कि रानू के ऊपर कोयला घोटाले का मामला सामने आ चुका था. उसके बाद रानू साहू को हटाकर अच्छी जगह में पदस्थ करने वाले कौन लोग हैं. छत्तीसगढ़ में चाहे कोयला घोटाला, शराब घोटाला, गोबर घोटाला, गोठान घोटाला, पीडीएस घोटाला हो चाहे डीएमएफ घोटाला हो और न जाने कितने घोटाले हुए हैं, अभी तो एक मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री का नाम आया है, जिससे वह घबरा गए हैं.
कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर इसका हिस्सा कहां तक पहुंचता था, यह अभियुक्तों के वीडियो से भी सामने आया था. ईडी की जांच में स्पष्ट रूप से सामने आया था कि ईडी ने असीम दास नामक व्यक्ति के कब्जे से जो 5.39 करोड़ रुपये बरामद किए थे, उसे भूपेश बघेल को पहुंचाने के लिए दिया गया था, ऐसा असीम दास ने कहा था. इसी तरह से जो वीडियो शुभम सोनी का दुबई से जारी हुई था, उसमें भी करोड़ों की रकम आरोपी भूपेश बघेल को देने की बात सामने आई थी. गूगल पर ‘508 करोड़’ टाइप करें तो भूपेश के कारनामे सामने आएंगे.
–
एसएनपी/एबीएम