‘चांदनी बार’ का बनेगा सीक्वल, इसी साल शुरू होगी शूटिंग

मुंबई, 18 मार्च . राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘चांदनी बार’ का सीक्वल बन रहा है. कास्टिंग और अन्य प्री-प्रोडक्शन प्रक्रियाओं को अंतिम रूप देने के बाद इस साल के मध्य तक इसका निर्माण शुरू होगा.

मोहन आज़ाद ने 2001 की मूल फ़िल्म की पटकथा और संवाद लिखे थे. वह अब अगली कड़ी पर काम कर रहे हैं.

फिल्म की रिलीज दिसंबर 2025 में तय की गई है. हालांकि, अभी तक किसी अभिनेता से आधिकारिक तौर पर संपर्क नहीं किया गया है, लेकिन अगली फिल्म में भूमिकाओं के लिए पहली फिल्म के कुछ कलाकारों पर विचार किया जा सकता है.

सीक्वल के बारे में बात करते हुए मोहन आजाद ने कहा, “इस फिल्म के निर्माता आर. मोहन ने ‘चांदनी बार’ के सीक्वल को लेकर काफी पहले इच्छा जताई थी, जिसकी स्क्रिप्ट को लेकर हम काफी कन्फ्यूज थे, लेकिन मुझे खुशी है कि हमने इसे लिखा है. इस सीक्वल की कहानी जबरदस्त है और मुझे यकीन है कि आने वाले साल में हम ‘चांदनी बार’ की वही सफलता एक बार फिर दोहरा पाएंगे.”

2001 में रिलीज़ हुई ‘चांदनी बार’ का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया था, जो ‘पेज 3’ और ‘फैशन’ के लिए जाने जाते हैं.

फिल्म में तब्बू मुख्य भूमिका में थीं.

अभिनय और लेखन के बाद मोहन आजाद ‘चांदनी बार 2’ के साथ निर्देशन में कदम रख रहे हैं.

उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म, ‘व्हाट ए किस्मत’ युवाओं के लिए बनाई गई एक अनूठी कॉमेडी है. यह 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्माण अखिलेश राय के आरजी प्रोडक्शन द्वारा किया गया है.

एसएचके/