नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, रेणु देवी, मंगल पांडेय बने मंत्री

पटना, 15 मार्च . लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से एक दिन पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री रहीं रेणु देवी और मंगल पांडेय ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.

बिहार राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद हैं.

बताया जा रहा है कि भाजपा कोटे से 12 तथा जदयू कोटे से नौ लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है. पिछले कई दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जा रहे थे. इसी साल 28 जनवरी को जदयू ने राजद का साथ छोड़कर एक बार फिर भाजपा का हाथ थाम लिया था, जिसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार लंबित है.

नीतीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उप मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा गया.

एमएनपी/एबीएम