सुरक्षा के विजन के साथ स्वच्छता का तालमेल पीएम मोदी ने ऐसे बिठाया

नई दिल्ली, 15 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सुरक्षा को लेकर हमेशा सजग रहते हैं. चाहे शहर की, गांव की या फिर देश की सीमाओं की सुरक्षा से जुड़ा ही मामला क्यों ना हो, इसके लिए वह सुझाव देने के साथ इस पर नजर बनाए रखने में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ते हैं.

इसके साथ ही पीएम मोदी लोगों को उनकी बचत के लिए अलग-अलग साधनों के उपयोग के लिए भी प्रेरित करते रहते हैं. इसका उदाहरण सार्वजनिक एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन कमलेश याग्निक ने एक वीडियो में बताया है.

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘मोदी स्टोरी’ नाम के हैंडल से कमलेश याग्निक का एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से जुड़ा एक पुराना किस्सा सबके साथ शेयर किया है. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

कमलेश याग्निक इस वीडियो में बताते हैं कि सूरत के कमिश्नर ने एक प्रयोग करने की सोची. पूरे शहर की सुरक्षा के लिए उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला लिया. उस समय गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने सभी व्यापारियों को बुलाया. उन्होंने उनसे कहा कि मैं शहर के लिए एक कैमरा नेटवर्क बनाना चाहता हूं, उसमें शहर के सभी लोग सहभागी हों. इसके बाद नरेंद्र मोदी के उस विजन के तहत शहर के लोगों ने पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में यह प्रोजेक्ट तैयार किया.

उस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए 18 जनवरी 2013 को नरेंद्र मोदी खुद आए. जब उद्घाटन हुआ तो नरेंद्र मोदी ने सूरत पुलिस और शहर के अलग-अलग व्यक्तियों की प्रशंसा की. उन्होंने इसे शहर के लोगों द्वारा दिया गया अच्छा योगदान बताया. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने कहा कि भले ही यह प्रोजेक्ट पुलिस कमिश्नर ने लगाया है. लेकिन, इस प्रोजेक्ट कि सफलता तभी सिद्ध होगी, जब सूरत के नगर निगम आयुक्त भी इसका उपयोग करेंगे. उस वक्त नगर निगम आयुक्त भी वहां मौजूद थे और उनकी यह बात सुनकर वो भी भौंचक्के रह गए.

नरेंद्र मोदी ने बैठक के बाद सभी लोगों से कहा कि आप सेफ्टी और सुरक्षा तो देखें हीं. लेकिन, हमारे शहर की जो सफाई है, उस सफाई पर भी नगर निगम आयुक्त को इस कैमरे के माध्यम से नजर रखनी होगी. जिसके बाद सूरत की सफाई का काम 24 घंटे कैमरे के जरिए मॉनिटरिंग रूम में होने लगा. उन्होंने बताया कि साधन एक था कैमरा, लेकिन नरेंद्र मोदी ने कैमरे के जरिए अलग-अलग जगह पर इसके उपयोग से ध्यान रखने का विजन दे दिया.

एसके/