गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से कॉन्स्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर (SI) सहित 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स :
- अनआर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष) : 316 पद
- अनआर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (महिला) : 156 पद
- अनआर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल (पुरुष) : 4,422 पद
- अनआर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल (महिला) : 2,178 पद
- आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल (पुरुष) : 2,212 पद
- आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल (महिला) : 1,090 पद
- आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल (एसआरपीएफ, पुरुष) : 1000 पद
- जेल सिपाही (पुरुष) : 1013 पद
- जेल सिपाही (महिला) : 85 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- कॉन्स्टेबल : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास.
- सब इंस्पेक्टर : ग्रेजुएशन पास.
आयु सीमा :
- कॉन्स्टेबल : न्यूनतम आयु 18 वर्ष
- सब इंस्पेक्टर : न्यूनतम आयु 20 वर्ष
- अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है.
- आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की डिग्री
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- रंगीन फोटो
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर
सिलेक्शन प्रोसेस :
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
- शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
- लिखित परीक्षा
- मेडिकल परीक्षण
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाएं.
- जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें.
- लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें.
- फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें.