एसीबी ने आरपीएससी ईओ भर्ती मामले में कुमार विश्‍वास की पत्‍नी से की पूछताछ

जयपुर, 13 मार्च . जयपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम भर्ती में रिश्‍वतखोरी के मामले में कवि कुमार विश्‍वास की पत्‍नी मंजू शर्मा से पूछताछ करने के लिए बुधवार को अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) कार्यालय पहुंची.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य के पति और पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य भी मौजूद थे.

इसी मामले में एसीबी की टीम ने मंगलवार को संगीता आर्य के अजमेर स्थित सरकारी आवास की तलाशी ली थी.

बुधवार को जयपुर-एसीबी की टीम एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अजमेर पहुंची.

मंजू शर्मा से पूछताछ के बाद आरपीएससी कार्यालय के बाहर राठौड़ ने मीडिया को बताया कि शिकायतकर्ता विकास ने शिकायत देकर आरोप लगाया था कि कार्यकारी अधिकारी भर्ती मामले में मंजू शर्मा और संगीता आर्य के नाम पर रिश्‍वत मांगी गई थी.

मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.