गाजियाबाद, 13 मार्च . पंजाब से उत्तर प्रदेश के जरिए अन्य राज्यों में ले जाई जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच ने पकड़ी है. जब्त शराब की कीमत 30 लाख रुपए है. जबकि, एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
अवैध शराब को कैंटर में भरकर ले जाया जा रहा था, जिसे मुरादनगर से जब्त किया गया. कैंटर से विभिन्न ब्रांड्स की 501 पेटी बरामद की गई.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनूप सिंह के रूप में हुई है. वह छठी फेल है और ट्रक ड्राइवर का काम करता है.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी करके बिहार सप्लाई करता था.
–
पीकेटी/एबीएम