चेन्नई, 12 मार्च . तमिल एक्टर और ऑल इंडिया समथुवा मक्कल काची (एआईएसएमके) के अध्यक्ष आर. शरत कुमार ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु में त्रिकोणीय मुकाबला होगा. भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी छाप छोड़ेगी.
रिपोर्ट के अनुसार, शरत कुमार की पार्टी एआईएसएमके पहले ही राज्य में भाजपा के साथ चुनावी समझौता कर चुकी है.
शरत कुमार ने मंगलवार को चेन्नई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में वापसी करना निश्चित है.”
कुमार ने आगे कहा कि वह पूरे तमिलनाडु में एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. वह साथी एक्टर सुरेश गोपी का भी समर्थन करेंगे. गोपी केरल के त्रिशूर से चुनावी मैदान में हैं.
शरत कुमार भाजपा के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर के साथ-साथ बेंगलुरु में भाजपा उम्मीदवार पीसी मोहनन के लिए भी चुनाव प्रचार करेंगे.
शरत कुमार राज्यसभा सांसद और तेनकासी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी थे. उनके तिरुनेलवेली सीट से एनडीए उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है.
शरत कुमार की पत्नी राधिका शरत कुमार भी साउथ की प्रमुख एक्ट्रेस हैं. राधिका एआईएसएमके पार्टी की राजनीतिक नेता भी हैं.
–
एफजेड/