महोबा, 12 मार्च . उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मंगलवार को कबरई के पहरा पहाड़ में खनन कार्य में ब्लास्टिंग के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों के दबे होने की आशंका है. पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के पास पहाड़ में विस्फोट के दौरान चार लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.
आक्रोशित परिजनों ने मौके पर हंगामा भी शुरू कर दिया और जाम लगा दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
–
विकेटी/एबीएम