चीन के मुख्य राजनीतिक सलाह संस्थान की 14वीं राष्ट्रीय समिति का दूसरा सत्र समाप्त

बीजिंग, 10 मार्च . चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 14वीं राष्ट्रीय समिति के दूसरे अधिवेशन का समापन समारोह 10 मार्च की सुबह पेइचिंग जन वृहद भवन में आयोजित हुआ. शी चिनफिंग आदि चीनी नेता इसमें उपस्थित हुए.

समापन समारोह पर सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति की स्थाई समिति की कार्य रिपोर्ट, पिछले सत्र से मिले प्रस्तावों के निपटारे की रिपोर्ट और वर्तमान सत्र के प्रस्तावों की जांच रिपोर्ट और दूसरे सत्र के राजनीतिक प्रस्ताव को पारित किया गया .

समापन समारोह पर सभी लोगों ने खड़े होकर चीनी राष्ट्रीय गीत गाया.

सभी एजेंडा पूरा करने के बाद सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति का दूसरा अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ .

ध्यान रहे सीपीपीसीसी चीन का सर्वोच्च राजनीतिक सलाह मशविरा संस्थान है, जिसका पूर्णाधिवेशन साल में एक बार होता है.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/