ESIC Nurse Recruitment 2024 Notification: अगर आपने नर्सिंग की पढ़ाई की है तो आपके पास मौका है भारत सरकार की नौकरी पाने का. यहां आपको 7th CPC सैलरी भी मिलेगी. कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी ने नर्सिंग ऑफिसर की बंपर वैकेंसी निकाली है. कुल 1930 पदों पर नर्स की जॉब के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ये भर्ती कराने की जिम्मेदारी यूपीएससी को दी गई है. आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर नोटिफिकेशन 2024 जारी कर दिया है.
अगर आप इन पदों के लिए सेलेक्ट होते हैं तो आपको केंद्र सरकार में नॉन मिनिस्ट्रियल ग्रुप बी की परमानेंट नौकरी मिलेगी. आपकी सैलरी केंद्रीय वेतनमान लेवल 7 पे मैट्रिक्स, 7वें वेतन आयोग के नियमों के अनुसार होगी.
ESIC Nurse Vacancy 2024 डिटेल
कैटेगरी | पदों की संख्या |
जेनरल | 892 |
आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) | 193 |
ओबीसी | 446 |
एससी | 235 |
एसटी | 164 |
दिव्यांग जन | 168 |
ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई की हो. स्टेट नर्सिंग काउंसिल में नर्स या मिड वाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड हों. या फिर जेनरल नर्सिंग मिड वाइफरी यानी GNM में डिप्लोमा किया हो और स्टेट नर्सिंग काउंसिल में नर्स या मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत हों. साथ में कम से कम 50 बेड के अस्पताल में एक साल का अनुभव प्राप्त किया हो.
ESIC नर्स एज लिमिट
सभी वर्गों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है. अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग इस प्रकार है-
कैटेगरी | मैक्सिमम एज लिमिट |
सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस | 30 साल |
ओबीसी | 33 साल |
एससी, एसटी | 35 साल |
दिव्यांग | 40 साल |
ESIC Nursing Officer Notification 2024 pdf डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.
ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस 7 मार्च से शुरू हो चुका है. आप 27 मार्च 2024 शाम 6 बजे तक यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आपका सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. ये नर्सिंग ऑफिसर एग्जाम यूपीएससी 7 जुलाई 2024 को आयोजित करेगा. परीक्षा ऑफलाइन, पेन-पेपर मोड में होगी.