उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग (UP PWD), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी जल निगम (ग्रामीण), राजकीय निर्माण निगम, यूपी राज्य सेतु निगम और यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार आवेदन शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाकर अप्लाय कर सकेंगे.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास.
- मान्यता प्राप्त तकनीकी शिक्षा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा.
- यूपी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UP PET ) में पास होना चाहिए.
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आयु सीमा में उत्तर प्रदेश राज्य के आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, आदि) के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
सैलरी :
34,800 रुपए प्रतिमाह.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- शॉर्टलिस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन :
- यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- जूनियर इंजीनियर सिविल भर्ती 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- फीस का भुगतान करें (यदि लागू हो तो)
- फार्म जमा करें. इसका प्रिंट आउट लेकर रखें.