हल्द्वानी, 8 मार्च . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे. यहां उन्होंने हल्द्वानी के साथ नैनीताल जिले को भी कई सौगातें दी. मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में काठगोदाम बस टर्मिनल का भी शिलान्यास किया. इसके साथ ही नैनीताल जिले को 778 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा दिया.
मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में नैना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण, सड़कों के सौंदर्यीकरण, गौलापारा में ड्राइविंग स्कूल सहित लालकुंआ और हल्द्वानी को कई योजनाओं की सौगातें दी. हल्द्वानी में मुख्यमंत्री धामी ने 86 योजनाओं का लोकार्पण और 73 योजनाओं का शिलान्यास भी किया.
सीएम धामी ने कुल 159 योजनाओं (778.14 करोड़) का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी की जनता को कई और योजनाओं की सौगात दी.
–
स्मिता/एबीएम