टोक्यो, 8 मार्च . विदेश मंत्री एस. जयशंकर जापान दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पत्नी आकी आबे से मुलाकात की और उन्हें पीएम मोदी का एक पर्सनल लेटर सौंपा.
पीएम मोदी ने अपने पत्र में शिंजो आबे की मां योको आबे के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.
जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर कहा, “इस बार मेरी टोक्यो यात्रा पर दिवंगत प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पत्नी अकी आबे से मुलाकात हुई और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक व्यक्तिगत पत्र भी सौंपा, जिसमें दिवंगत की मां योको आबे के हाल ही में हुए निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की गई हैं.”
एस. जयशंकर ने आकी आबे से मुलाकात के दौरान भारत-जापान के संबंधों को प्रगाढ़ करने की दिशा में शिंजो आबे द्वारा दिए गए मूल्यवान योगदान को याद किया.
2022 में शिंजो आबे के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शोक संवेदनाओं को जाहिर करने वाला एक संदेश भी लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा था, “यह उनके सबसे प्रिय मित्रों में से एक का दुखद निधन है”. पीएम मोदी शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे.
उन्होंने आबे को एक वैश्विक, उत्कृष्ट और उल्लेखनीय नेता और प्रशासक बताया था, जिसने अपना समस्त जीवन जापान को एक बेहतर देश बनाने की दिशा में समर्पित कर दिया.
भारत ने शिंजो आबे के निधन पर एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की थी.
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर शिंजो आबे की हत्या कर दी गई थी.
शिंजो आबे सबसे लंबे समय तक जापान के प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर रहे. पहले वह 2006 से 2007 तक पीएम पद पर रहे. इसके बाद वह 2012 से 2020 तक इस पद थे. आबे ने भारत और जापान के रिश्ते को प्रगाढ़ करने की दिशा में अहम भूमिका निभाई.
–आईएएएनएस
एसएचके