2023-24 में बागवानी उत्पादन 35.525 करोड़ टन रहने का अनुमान

नई दिल्ली, 7 मार्च . देश में बागवानी उत्पादन 2023-24 में घटकर लगभग 35.525 करोड़ टन रहने का अनुमान है. कृषि मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी पहले अग्रिम अनुमान में वर्ष 2022-23 की तुलना में क्षेत्रफल में 1.15 प्रतिशत या 3.27 लाख हेक्टेयर की वृद्धि का भी पूर्वानुमान लगाया गया है.

वर्ष 2022-23 के लिए जारी बागवानी के अंतिम अनुमान में कुल उत्पादन 35.58 करोड़ टन रहने की बात कही गई है, जो 2021-22 की तुलना में 2.39 प्रतिशत अधिक है.

अग्रिम अनुमान के अनुसार, 2023-24 में मुख्य रूप से केला, मैंडरिन और आम के उत्पादन में वृद्धि के कारण फलों का उत्पादन 11.208 करोड़ टन पर पहुंचने की उम्मीद है.

सब्जियों का उत्पादन घटकर लगभग 20.939 करोड़ टन होने का अनुमान है.

पत्तागोभी, फूलगोभी, कद्दू, टैपिओका, टमाटर और अन्य सब्जियों के उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद है.

* टमाटर का उत्पादन पिछले साल के लगभग 204.25 लाख टन की तुलना में लगभग 208.19 लाख टन होने की उम्मीद है, जो 1.93 प्रतिशत की वृद्धि है.

* महाराष्ट्र में 34.31 लाख टन, कर्नाटक में 9.95 लाख टन, आंध्र प्रदेश में 3.54 लाख टन एवं राजस्थान में 3.12 लाख टन की कमी के कारण 2023-24 में प्याज का उत्पादन पिछले साल के लगभग 302.08 लाख टन की तुलना में महज 254.73 लाख टन होने का पूर्वानुमान है.

* 2023-24 में आलू का उत्पादन लगभग 589.94 लाख टन होने की उम्मीद है, जो पिछले साल लगभग 601.42 लाख टन था. इस कमी का कारण पश्चिम बंगाल में उत्पादन घटना है.

कृषि और किसान कल्याण विभाग ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और अन्य सरकारी स्रोत एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर संकलित विभिन्न बागवानी फसलों के रकबे और उत्पादन के 2022-23 के अंतिम अनुमान तथा 2023-24 के पहले अग्रिम अनुमान जारी किए हैं.

2022-23 के अंतिम अनुमान की मुख्य बातें:

* 2022-23 में फलों का उत्पादन 11.021 करोड़ टन होने का अनुमान है. मुख्य रूप से सेब, केले, अंगूर, आम और तरबूज के उत्पादन में वृद्धि के कारण.

*सब्जियों का उत्पादन 2021-22 में 20.914 करोड़ टन से बढ़कर 2022-23 में 21.255 करोड़ टन हो गया है. इसका मुख्य कारण मिर्च (हरी), प्याज, मूली, टैपिओका और टमाटर को छोड़कर सभी सब्जियों में दर्ज की गई वृद्धि है.

* प्याज: 2022-23 में उत्पादन 302.08 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि 2021-22 में 316.87 लाख टन था.

* आलू: 2022-23 में उत्पादन लगभग 601.42 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि 2021-22 में 561.76 लाख टन है.

* टमाटर: 2022-23 में उत्पादन लगभग 204.25 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि 2021-22 में 206.94 लाख टन है.

एकेजे/