रांची, 7 मार्च . झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गुरुवार को राज्य के विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर नवनियुक्त 2,454 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. इनमें 1,330 जूनियर इंजीनियर और 1,020 हाई स्कूल शिक्षक शामिल हैं.
इसके अलावा खान निरीक्षक, पाइप लाइन इंस्पेक्टर सहित कई अन्य पदों पर नियुक्ति की गई है. रांची के धुर्वा स्थित शहीद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले तीन से चार महीने के भीतर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 30,000 रिक्त पदों को भरने के लिए नियुक्तियां निकाली जाएंगी.
उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों से कहा कि आज से आप सभी के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है. उम्मीद है कि आप सभी नवनियुक्त अभ्यर्थी यहां के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत करने में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
–
एसएनसी/एबीएम