देहरादून, 7 मार्च . देहरादून में गुरुवार को ‘नारी शक्ति महोत्सव, सशक्त नारी समृद्ध नारी’ का आयोजन किया गया. इसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान देहरादून के त्यागी रोड से लेकर बन्नू स्कूल मैदान तक रोड शो भी हुआ. लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार तरीके से स्वागत किया.
मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में करीब 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने स्टॉल का भी निरीक्षण किया.
सीएम धामी ने कहा कि मातृ शक्ति के विकास के लिए राज्य सरकार संकल्प बद्ध है. महिलाओं के लिए तमाम योजनाओं को शुरू किया गया है. आज हर वर्ग की महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाओं को संचालित किया जा रहा है.
–
स्मिता/एबीएम