बीजिंग, 7 मार्च . 6 मार्च को दोपहर के बाद सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति, केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 14वीं राष्ट्रीय समिति के दूसरे सत्र में भाग लेने वाले कुओमिनतांग क्रांतिकारी समिति, वैज्ञानिक और तकनीकी मंडल, और पर्यावरण व संसाधन मंडल के सदस्यों से मुलाकात की, और उनकी राय और सुझाव सुनने के लिए संयुक्त समूह की बैठक में भाग लिया.
इस दौरान शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि आप लोगों को शासन में सक्रिय रूप से सलाह और सहायता प्रदान करनी चाहिए, व्यापक सहमति बनानी चाहिए और चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण अभियान में मदद करनी चाहिए.
इसके साथ ही 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, शी चिनफिंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की ओर से, एनपीसी और सीपीपीसीसी में भाग लेने वाली महिला प्रतिनिधियों, महिला समिति सदस्यों और महिला कर्मचारियों, देश भर में सभी जातीय समूहों और जीवन के सभी क्षेत्रों की महिलाओं, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र, मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र और थाइवान में महिलाओं और विदेश में रहने वाली चीनी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एसकपी/