पणजी, 7 मार्च (एआईएनएस). गोवा में 2022 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले आठ कांग्रेस विधायकों में से एक संकल्प अमोनकर ने गुरुवार को कहा कि सबसे पुरानी पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद पूरे देश में हार का सामना करके क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह जाएगी.
संकल्प अमोनकर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस ने (बुधवार को) गोवा में आप के साथ बैठक की, हालांकि वही पार्टियां पंजाब में आमने-सामने हैं. वे पंजाब में गठबंधन के लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन यहां उन्होंने मंच साझा किया. बुधवार को पंजाब की आप सरकार ने कांग्रेस विधायकों को मार्शलों के जरिए विधानसभा से बाहर कर दिया.”
उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को एक भी सीट देने को तैयार नहीं है.
उन्होंने सवाल किया, ”यह किस प्रकार का गठबंधन है कि टीएमसी कांग्रेस को एक भी सीट देने को तैयार नहीं है. ऐसी ही कहानी केरल में भी है, जहां सीपीएम के कांग्रेस के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं.”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस और उनके इंडिया गठबंधन के साथी सिर्फ यह दिखा रहे हैं कि वे एकजुट हैं. लेकिन पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल जैसे राज्यों में वे प्रतिद्वंद्वी हैं. उन्हें इस पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. कांग्रेस का अस्तित्व लुप्त हो रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद यह एक क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह जाएगी.”
संकल्प अमोनकर ने गोवा के कांग्रेस नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि वे सीईओ की तरह काम कर रहे हैं और उनके पास कोई प्रबंधन नहीं है.
भाजपा नेता ने कहा, “गोवा में कांग्रेस खत्म हो गई है. उनके पास संगठन नहीं है. अब वे सिर्फ गठबंधन सहयोगियों की बैठकें करके एकता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.”
संकल्प अमोनकर ने कहा, “कांग्रेस को हमें यह कहकर निशाना नहीं बनाना चाहिए कि हमारे पास दक्षिण गोवा में कोई उम्मीदवार नहीं है. हमारे पास दक्षिण गोवा में कई नेता और उम्मीदवार हैं. यह गर्व का क्षण है कि हमारी पार्टी दक्षिण गोवा में महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारने के बारे में सोच रही है.”
उन्होंने कहा कि भाजपा गोवा की दोनों सीटें जीतेगी.
–
एसजीके/