पटना, 7 मार्च . बिहार भाजपा के नेता और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा गुरुवार की शाम पटना से दिल्ली रवाना हुए. दोनों नेता भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंगे.
कहा जा रहा है कि गुरुवार की शाम दिल्ली में होने वाली भाजपा की बैठक में दोनों नेता हिस्सा लेंगे. भाजपा सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में बिहार की लोकसभा सीटों को लेकर मंथन होगा. विधान परिषद की खाली सीटों के प्रत्याशी को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने विभिन्न राज्यों के कई लोकसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन, बिहार की एक भी सीट के लिए अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है.
दिल्ली रवाना होने से पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से जब पत्रकारों ने बैठक के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि पार्टी की संगठनात्मक बैठक होती रहती है और हमलोग उसमें जाते रहते हैं.
लोकसभा प्रत्याशी चयन को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व इसके लिए सक्षम है. लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान की नाराजगी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है. एनडीए एकजुट है. समय आने पर सबकुछ तय हो जाएगा.
–
एमएनपी/एबीएम