मनीला, 7 मार्च . फिलीपिंस सरकार ने गुरुवार को दो नाविकों के मौत की पुष्टि की है. इन नाविकों की मौत मिसाइल अटैक में हुई. यह अटैक दक्षिणी यमन के पास अदन की खाड़ी में स्थित मालवाहक जहाज पर किया गया.
प्रवासी श्रमिक विभाग ने इस पर बयान जारी कर कहा कि दो अन्य फिलीपिंस सैनिक भी इस हमले की जद में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
मालवाहक जहाज ट्रू कॉन्फिडेंस पर बुधवार को अदन बंदरगाह से लगभग 50 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में कई जहाज-रोधी बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया.
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 15 फिलीपींस नागरिकों को मिलाकर कुल 20 लोग जहाज में सवार थे.
डीएमडब्ल्यू ने जहाज पर इसमें फिलिपिनो की संख्या के बारे में विवरण नहीं दिया, लेकिन कहा कि उसने “शेष फिलिपिनो चालक दल के सदस्यों की वापसी पर” प्रमुख जहाज मालिक और मैनिंग एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित किया है.
इसमें कहा गया है कि अधिकारी बचे हुए फिलिपिनो को सुरक्षित बंदरगाह पर ले गए हैं.
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन के अनुसार, फिलीपींस समुद्री श्रमिकों की पूर्ति करने के मामले में विश्व का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है. फिलिपींस 1.2 मिलियन नाविकों की पूर्ति करता है.
बता दें कि यमन में हौथी उग्रवादियों द्वारा इजराइली मालवाहक जहाज पर हमला किए जाने के बाद नवंबर में 17 फिलीपींस नाविक को कैद कर लिया गया था. अभी तक इन नाविकों को रिहा नहीं किया गया है.
–
एसएचके/