bpsc.bih.nic.in admit card: बिहार में होने जा रही तीसरे चरण की टीचर बहाली की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र की सूचना आ गई है. बिहार लोक सेवा आयोग ने सरकारी एग्जाम से 10 दिन पहले बीपीएसई टीआरई 3 एडमिट कार्ड डेट का ऐलान किया है. इसके मुताबिक BPSC बिहार टीचर एग्जाम 2024 फेज 3 से 8 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर रहा है. ये ई-एडमिट कार्ड होंगे. यानी आपको इन्हें ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा. कब, कहां और कैसे? समझ लीजिए.
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने कहा है कि बिहार टीचर एग्जाम एडमिट कार्ड गुरुवार, 7 मार्च 2024 को जारी किए जाएंगे. इसका लिंक बीपीएससी की ऑफिशियल साइट bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा. लेकिन डाउनलोड करने से पहले अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
BPSC TRE admit card डाउनलोड कैसे करें?
- बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- निर्धारित तारीख से वेबसाइट के मेन पेज पर BPSC TRE 3.0 admit card download link मिलेगा. उसे क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन/ एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड/ जन्मतिथि भरकर कैंडिडेट लॉगिन कर लें.
- अब प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो (25 केबी साइज में) लॉगिन डैशबोर्ड में दी गई जगह में अपलोड करें.
- इसके अलावा आयोग ने कहा है कि अगर किसी अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन में उनका नाम/ पिता का नाम या माता के नाम में कोई गलती है, तो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले उसे सही कर लें.
- अब सेव/ डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपना बीपीएससी टीचर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. बीपीएससी फेज 3 टीचर एग्जाम एडमिट कार्ड नोटिस पढ़ने के लिए क्लिक करें.
बीपीएससी ने TRE 3 एडमिट कार्ड नोटिस में बताया है कि आपके परीक्षा प्रवेश पत्र में एग्जाम सेंटर का पता कोड के रूप में दर्ज होगा. आवंटित जिले का नाम भी रहेगा.
गौरतलब है कि बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन शुक्रवार और शनिवार यानी 15 और 16 मार्च 2024 को होने जा रहा है. पहले दिन दो पाली में और दूसरे दिन एक पाली में परीक्षा ली जाएगी.