चीन में गेहूं, धान और मकई के उत्पादन का मशीनीकरण पूरा हुआ है : चीनी मंत्री

बीजिंग, 6 मार्च . चीनी कृषि और ग्रामीण मामले मंत्री थांग रनचेन ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन के दौरान मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि चीन में गेहूं, धान और मकई के उत्पादन का मशीनीकरण आम तौर पर पूरा हुआ है.

गेहूं के उत्पादन में मशीनीकरण दर 95 से अधिक हो गया है. एक हार्वेस्टर (फसल काटने वाली मशीन) एक सौ श्रमिकों का काम कर सकती है. पहले एक जिले में गेहूं की फलल काटने के लिए कम से कम आधा महीना लगता था. अब सिर्फ तीन या पांच दिन में पूरा काम किया जा सकता है.

उन्होंने यह जानकारी भी दी कि अब चीन में करीब 6 करोड़ 67 लाख हेक्टर उच्च मापदंड वाली खेती निर्मित की गयी है, जिसे सूखा और बाढ़ के मुकाबले की मजबूत क्षमता है.वर्ष 2022 में दक्षिण चीन के कई प्रातों को अति सूखा का सामना करना पड़ा, लेकिन धान की भारी फसल प्राप्त की गयी.

उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्ष में चीन अनाज की बुआई का क्षेत्रफल 11 करोड़ 8 लाख हेक्टर से अधिक सुनिश्चित करेगा, मुख्य फसलों का प्रति यूनिट पैदावार उन्नत करने की कोशिश जारी रखेगा और कृषि क्षेत्र में सामाजिक सेवा के विकास पर ज़ोर लगाएगा. इसके अलावा चीन गेहूं और धान की न्यूनतम खरीद कीमतें उन्नत करता रहेगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/