तेल अवीव, 6 मार्च . हमास के वरिष्ठ नेता ओसामा हमदान ने कहा कि शेष 134 कैदियों को तभी रिहा किया जाएगा जब स्थायी युद्धविराम लागू हो जाएगा और इजराइली सेना गाजा से लौट जाएगी.
हमादान ने मंगलवार को बेरूत में एक बयान में कहा कि पिछले दो दिनों में संगठन ने कतरी और मिस्र के मध्यस्थों के सामने स्पष्ट रूप से यह विचार रखे.
उन्होंने कहा कि हमास ने अपनी स्थिति की पुष्टि की है कि गाजा पट्टी से आईडीएफ की पूर्ण वापसी और विस्थापित फिलिस्तीनी परिवारों की उनके घरों में वापसी के बाद ही स्थायी युद्धविराम संभव है.
हमास द्वारा अपनाए गए सख्त रुख ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्मीदों को लगभग पटरी से उतार दिया है कि 10 मार्च से रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत से पहले छह सप्ताह का अस्थायी युद्धविराम किया जाएगा.
हालांकि, अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद अल-थानी और मिस्र के मध्यस्थ मेजर जनरल अब्बास कलाम के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं. अमेरिकी नेता इजरायली मंत्री बेनी गैंट्ज़ के साथ भी संपर्क में हैं, जो अमेरिका की यात्रा पर हैं.
इजराइल रक्षा मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने को बताया कि अगर हमास संघर्ष विराम वार्ता से पीछे हटता है, तो इजराइल को अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए चौतरफा हमला करना होगा. यह ध्यान दिया जा सकता है कि अमेरिका, कतर और मिस्र सहित मध्यस्थों की अपील के बाद इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) को रफा सीमा पर चौतरफा जमीनी आक्रमण से रोक दिया गया है.
–
एसएचके/