नई दिल्ली, 6 मार्च . भाजपा ने सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अपने ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ अभियान के साथ अब देश की जनता को भी कनेक्ट करना शुरू कर दिया है. भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने बुधवार को ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ हैशटैग के साथ 1 मिनट 2 सेकंड का वीडियो शेयर कर यह बताया कि परिवार किसे कहते हैं और क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भारत (140 करोड़ देशवासी) ही उनका परिवार है.
इस वीडियो में यह बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस तरह से देशवासियों के हितों का ख्याल रखा है, उनका सम्मान किया है, उनके साथ दीपावली एवं राखी जैसे त्योहार मनाए, मन की बात की. इसलिए देश के 140 करोड़ देशवासी ही उनका परिवार है.
वहीं भाजपा ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अलग ही अंदाज में तस्वीर शेयर करते हुए कहा, “हर किसी से अपनापन, हर किसी से सरोकार…तभी तो 140 करोड़ देशवासी हैं पीएम मोदी का परिवार…”
खास बात यह है कि देशभर के भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता इसे अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी कर रहे हैं ताकि देश के सभी राज्यों की जनता तक भाजपा का यह संदेश पहुंच सके.
आपको बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर कहे गए अपशब्दों के खिलाफ विरोध जताते हुए भाजपा नेताओं ने 4 मार्च से ही ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ अभियान छेड़ रखा है.
पार्टी ने अब इस अभियान से देश की जनता को भी कनेक्ट करना शुरू कर दिया है.
–
एसटीपी/