चंडीगढ़, 4 मार्च . चंडीगढ़ नगर निगम में दोबारा हुए चुनाव में भाजपा के कुलजीत सिंह संधू और राजिंदर शर्मा ने सोमवार को ‘इंडिया’ ब्लॉक के उम्मीदवारों गुरप्रीत सिंह गैबी और निर्मला देवी को हराकर क्रमश: सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का पद जीता.
संधू को 19 और कांग्रेस के गुरप्रीत गाबी को 16 वोट मिले जबकि एक वोट अवैध घोषित कर दिया गया.
डिप्टी मेयर पद के लिए राजिंदर शर्मा 19 वोट हासिल कर विजेता बने, जबकि कांग्रेस की निर्मला देवी को 17 वोट मिले.
नतीजों की घोषणा ‘इंडिया’ ब्लॉक के मेयर कुलदीप कुमार ढलोर ने की, जो मतदान के पीठासीन प्राधिकारी थे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया था.
35 सदस्यीय नगर निगम सदन में भाजपा के 17 पार्षद हैं. तीन आप पार्षदों के पाला बदलने के बाद भाजपा की ताकत 14 से बढ़कर 17 हो गई है. आप के 10 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के सात सदस्य हैं. शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है.
चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर, जो भाजपा से हैं, को भी निगम के पदेन सदस्य के रूप में मतदान का अधिकार है.
–
एकेजे/