नई दिल्ली, 2 मार्च . लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है. इसमें से पार्टी की तरफ से 28 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. वहीं 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार हैं. लोकसभा अध्यक्ष और दो पूर्व मुख्यमंत्री भी पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में होंगे. पहली लिस्ट में अनुसूचित जाति 27, अनुसूचित जनजाति 18, पिछड़ा वर्ग 57 उम्मीदवार इस लिस्ट में शामिल हैं.
भाजपा की तरफ से उत्तर प्रदेश से 51, मध्यप्रदेश से 24, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ से 11, बंगाल से 20, दिल्ली से 5, जम्मू-कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3, गोवा 1, दमन और दीव से 1, अंडमान निकोबार से 1, त्रिपुरा से 1, अरुणाचल प्रदेश से 2 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पार्टी के द्वारा की गई है.
भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. अरुणाचल पश्चिम सीट से किरण रिजिजू, बिष्णु पद रे अंडमान और निकोबार से, सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से, मनसुख मंडाविया पोरबंदर से, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से, स्मृति ईरानी अमेठी से, राजनाथ सिंह पार्टी लखनऊ से, हेमा मालिनी मथुरा से, साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर से, साक्षी महाराज उन्नाव से, रवि किशन गोरखपुर से, दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ से, पवन सिंह आसनसोल से, राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार बनाए गए हैं.
वहीं, दक्षिण दिल्ली से रामवीर बिधूड़ी, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सहरावत, नई दिल्ली सीट से सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, त्रिपुरा पश्चिम से बिप्लव कुमार देब, उत्तर गोवा से श्रीपाद येस्सो नाईक, नवसारी सीट से सीआर पाटिल, उधमपुर से डॉ जितेंद्र सिंह, गोड्डा से निशिकांत दुबे, कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी, खूंटी से अर्जुन मुंडा, अट्टिंगल से वी मुरलीधरन, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, अलवर से भूपेंद्र यादव, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, कोटा से ओम बिड़ला, झालावाड़-बारां सीट से दुष्यंत सिंह को पार्टी की तरफ से उम्मीदवार घोषित किया गया है.
वहीं, सिकंदराबाद से जी किशन रेड्डी, कूच बिहार से निशित प्रमाणिक, बेलूरघाट से सुकांता मजूमदार, हुगली से लॉकेट चक्रवर्ती, त्रिपुरा से बिप्लब कुमार देब, मुजफ्फरनगर से डॉ संजीव बालियान, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर, गौतमबुद्धनगर से डॉ महेश शर्मा, आगरा से सत्यपाल सिंह बघेल, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, गोंडा से राजा भैया, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, संत कबीर नगर से प्रवीण कुमार निषाद, चंदौली से महेंद्र नाथ पांडे से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
–
जीकेटी/