UP Police Fake News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से 60000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. जिसके लिए परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी. लेकिन पेपर लीक के आरोपों के चलते बोर्ड की तरफ से परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है. अब लिखित परीक्षा 6 महीने बाद आयोजित की जाएगी. लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है. जिसमें लिखित परीक्षा को दोबारा 20 व 21 जून को आयोजित किए जाने की बात कही जा रही है.
फर्जी है नोटिस
सोशल मीडिया पर जो खबर वायरल हो रही है वह पूरी तरह से फर्जी है. इस खबर को लेकर यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोमोशन बोर्ड ने स्टूडेंट्स को अलर्ट भी किया है. साथ ही बोर्ड की तरफ से एक नोटिस भी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि आरक्षी भर्ती-23 की लिखित परीक्षा के संबंध में एक फर्जी पत्र वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि परीक्षा 20 और 21 फरवरी को आयोजित की जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं है. यह पत्र फर्जी और बोर्ड की तरफ से अभी दोबारा एग्जाम की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.
परीक्षा के संबंध में बोर्ड की तरफ से दी जाएगी सूचना
यूपी पुलिस भर्ती के परीक्षा के संबंध में बोर्ड की तरफ से सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी. इसके अलावा बोर्ड की तरफ से री-एग्जाम की जानकारी ट्विटर हैंडल पर भी साझा की जाएगी. परीक्षा की नोटिस में एग्जाम डेट सहित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों का जिक्र किया जाएगा.
2022 पुलिस रेडियो संवर्ग की उत्तर कुंजी जारी
बोर्ड की तरफ से उ.प्र.पुलिस रेडियो संवर्ग में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती-2022 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा की रिस्पांस शीट व उत्तर कुंजी ( Answer Key ) प्रदर्शित करते हुए ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करने हेतु लिंक जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं.