Bihar Teacher Recruitment Exam Date Phase 3: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी टीचर फेज 3 एग्जाम 2024 डेट का नोटिस जारी कर दिया है. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 तीसरा चरण का परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है. इसके अनुसार BPSC TRE 3 Exam का आयोजन शुक्रवार 15 मार्च 2024 और शनिवार 16 मार्च 2024 को किया जाएगा.
पब्लिक सर्विस कमीशन बिहार द्वारा जारी फेज 3 टीचर बहाली एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक ये परीक्षा एक दिन दो पाली में और अगले दिन एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. कब किन विषयों के लिए बीपीएससी टीआरई 3 एग्जाम होगा, इसके लिए पूरा टाइम टेबल आगे दिया गया है.
बिहार टीचर फेज 3 एग्जाम डेट 2024
परीक्षा की तारीख | पहली पाली (सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक) | दूसरी पाली (दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक) |
15 मार्च 2024(शुक्रवार) | गणित और विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत और उर्दू (शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग 6-8 के सभी विषय) | सामान्य, उर्दू एवं बांग्ला (शिक्षा विभाग मध्य विद्यालय क्लास 1-5 के सभी विषयों के लिए) विषय- सामान्य (अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग 1-5) |
परीक्षा की तारीख | एकल पाली (दोपहर 12 से 2.30 बजे तक) |
16 मार्च 2024(शनिवार) | हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत और सामाजिक विज्ञान (शिक्षा विभाग क्लास 9-10 माधयमिक और विशेष विद्यालय अध्यापक पद के लिए) |
बीपीएससी ने कहा है कि बिहार शिक्षा विभाग के अंतर्गत क्लास 11 और 12 के सभी विषयों और अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत क्लास 6 से 10 कंप्यूटर साइंस, संगीत/ कला विषयों की परीक्षा की तारीख के संबंध में सूचना बाद में दी जाएगी. BPSC TRE 3.0 Exam Date Notice डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.
थर्ड फेज टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम से बिहार के सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से लेकर 12 तक अलग-अलग विषयों के लिए 80 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षक भर्ती की जाएगी.