भोपाल, 1 मार्च . एमपी में राष्ट्रीय राइफल/पिस्टल चयन ट्रायल 3 और 4 के अंतिम दिन हरियाणा का दबदबा रहा. राज्य शूटिंग अकादमी रेंज में शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक कोटा धारक सरबजोत सिंह और राज्य साथी सुरुचि ने शानदार प्रदर्शन के साथ पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टी4 ट्रायल में जीत हासिल की.
महिलाओं की स्पर्धा में हरियाणा की सुरभि राव और एशियाई खेलों की चैंपियन पलक ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल कर क्लीन स्वीप किया.
सरबजोत ने फाइनल में नेवी के कुणाल राणा की कड़ी चुनौती पर काबू पाते हुए 244.8 का स्कोर किया, जबकि नेवी का 243.9 रहा.
सेना के ओलंपियन गुरप्रीत सिंह ने गुरुवार को अपने टी3 प्रदर्शन से 222.6 के साथ अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा.
कुणाल ने क्वालिफिकेशन राउंड में 585 स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था. सरबजोत 583 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता सुरुचि ने 242.8 के स्कोर के साथ टीम की साथी सुरभि राव को हराया, जिन्होंने 240.3 का स्कोर किया. पलक, जिन्होंने गुरुवार का टी3 इवेंट जीता था, 218.7 के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.
विजेता को क्वालीफिकेशन के बाद 575 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रखा गया, जबकि पलक 585 के साथ शीर्ष पर रही.
–
एएमजे/आरआर