मध्य प्रदेश का तेंदुआ स्टेट का तमगा बरकरार, 3,907 हुई संख्या

भोपाल, 29 फरवरी . मध्य प्रदेश का तेंदुआ स्टेट का तमगा बरकरार है. राज्य में सबसे ज्यादा 3,907 तेंदुए हैं. देश में तेंदुओं की सर्वाधिक संख्या मध्य प्रदेश में है. इसके बाद महाराष्ट्र में 1,985, कर्नाटक में 1,879 और तमिलनाडु में 1,070 तेंदुआ हैं.

वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने वन्य जीव संरक्षण और प्रबंधन से जुड़े वन विभाग के अमले को बधाई दी है. टाइगर रिजर्व या सबसे अधिक तेंदुए की आबादी वाले स्थल आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में नागार्जुन सागर और इसके बाद मध्य प्रदेश में पन्ना और सतपुड़ा हैं.

यह तथ्य गुरुवार को नई दिल्ली में भारत में तेंदुओं की स्थिति पर जारी रिपोर्ट में सामने आया है. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने तेंदुओं की संख्या पर रिपोर्ट जारी की है. राज्य के वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि वन्य जीव हमारे जंगल की शान हैं.

एसएनपी/एबीएम