कोच्चि, 28 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केरल के कोच्चि में भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित हाइड्रोजन ईंधन सेल फेरी का वर्चुअल तौर पर शुभारंभ किया.
प्रधानमंत्री तमिलनाडु के थूथुकुडी से वर्चुअल मोड में समारोह में शामिल हुए.
केंद्र की हरित दृष्टि के अनुरूप कोचीन शिपयार्ड ने भारत के पहले पूर्ण-स्वदेशी हाइड्रोजन ईंधन सेल कैटामरन के डिजाइन, विकास और निर्माण की महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की.
हरित नौका पहल के तहत निर्मित अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज, समुद्री क्षेत्र के लिए प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करने के लिए एक पायलट परियोजना है.
समुद्री ईंधन के रूप में हरित हाइड्रोजन को अपनाना एक स्थायी भविष्य के लिए भारत की प्रतिबद्धता में सबसे आगे है, जिसका लक्ष्य ग्लोबल वार्मिंग को सीमित करने के लिए 2070 तक ‘शुद्ध शून्य’ उत्सर्जन का लक्ष्य है.
ईंधन सेल से चलने वाले जहाज में शून्य उत्सर्जन, शून्य शोर है और यह ऊर्जा-कुशल है.
–
एसजीके/