डिजिटल इंडिया इकोसिस्टम को बड़ा बढ़ावा दे रहे हैं आधार व जनधन : इंस्टामोजो के सीईओ

नई दिल्ली, 25 फरवरी . आधार और जन धन योजना ने संपूर्ण डिजिटल इंडिया इकोसिस्टम को बढ़ावा दिया है. यह बात डी2सी (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) टेक कंपनी इंस्टामोजो के सह-संस्थापक और सीईओ संपद स्वैन ने रविवार को कही.

स्वैन के अनुसार, तीन-चार वर्षों में तीन अलग-अलग अवसरों का सृजन हुआ.

सीईओ ने एक बातचीत के दौरान को बताया,”एक है जेएएम ट्रिनिटी (जन धन, आधार और मोबाइल). दूसरा है किफायती ऋण की उपलब्धता, और तीसरा है सोशल मीडिया का उदय, जिसने छोटे व्यवसाय मालिकों को अपने उत्पाद व सेवाएं बेचने के लिए ग्राहकों तक पहुंचने में मदद की है. “

इंस्टामोजो एक ऐसा मंच है, जो स्वतंत्र ई-कॉमर्स ब्रांडों और स्टार्टअप को ऑनलाइन स्टोर, लैंडिंग पेज और भुगतान समाधान के साथ शक्ति प्रदान करता है.

गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल तब सुर्खियां बटोरीं जब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भुगतान बाजार में काम करने के लाइसेंस के लिए उसका आवेदन वापस कर दिया.

इस पर स्वैन ने कहा कि उनका आवेदन मामूली तकनीकी कारणों से वापस आ गया है और उन्हें आगे आकर दोबारा आवेदन करने का समय दिया गया है.

कंपनी को दोबारा आवेदन करने के लिए सितंबर तक का समय दिया गया है.

वर्तमान में, इंस्टामोजो के प्लेटफॉर्म पर तीन मिलियन से अधिक छोटे व्यवसायों के मालिक हैं. सीईओ ने बताया कि कंपनी अब मासिक आधार पर एक हजार व्यापारियों को जोड़ रही है.

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि 2024 पिछले साल की तुलना में समान या अधिक लाभदायक होगा.

/