नई दिल्ली, 24 फरवरी . केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए अपराध के मामले में राज्य की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद लगातार महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूरी तरह से पीड़ित महिलाओं के साथ खड़ी है.
लेखी ने भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि संदेशखाली में जो कुछ चल रहा है, उससे वहां की महिलाएं, मातृशक्ति बहुत अधिक गुस्से में है, आक्रोश में है और इस आक्रोश का कारण यही है कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद बंगाल में लगातार महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है, महिलाओं और बच्चों का शोषण हो रहा है.
उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष द्वारा कैंडल मार्च निकालने की बात कहते हुए बताया कि पुलिस का कर्तव्य है कि उत्पीड़ित महिलाओं के साथ खड़ी हो और उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे. लेकिन, डीजीपी संदेशखाली में जाकर बैठे हुए हैं और इसके बावजूद वहां पीड़ितों के खिलाफ ही कार्रवाई हो रही है.
उन्होंने कहा कि कुछ बच्चे जिनके बोर्ड के एग्जाम हैं, उनको उठा लिया गया है और जो पीड़ित महिलाएं हैं, उन पर लगातार मामले दर्ज किए जा रहे हैं. 700 से अधिक महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है.
बंगाल में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराध का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटे के अंदर एक नाबालिग जनजातीय लड़की और एक 27 वर्षीय महिला के साथ रेप की वारदात हुई है. लेकिन, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ममता महिलाओं के साथ नहीं बल्कि शाहजहां शेख के साथ है. ये ममता राज के बादशाह हैं.
–
एसटीपी/एबीएम