जनवरी में प्रमुख चीनी शहरों में घर की कीमतों में गिरावट का पैमाना कम रहा

बीजिंग, 23 फरवरी . चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो से जारी आंकड़ों के अनुसार इस जनवरी देश के 70 बड़े व मध्यम आकार के शहरों में पिछले महीने की तुलना में घर की कीमतों में गिरावट का पैमाना कम हुआ है.

आंकड़ों के अनुसार इस जनवरी पहले दर्ज़े वाले शहरों में नये मकानों की कीमतें पिछले महीने से 0.3 प्रतिशत गिरीं.यह पैमाना पिछले महीने से 0.1 प्रतिशत कम हुआ. दूसरे दर्ज़े वाले शहरों के नये मकानों की कीमतों में 0.4 प्रतिशत की कमी रही, जिसकी गिरावट का पैमाना पिछले महीने के बराबर है.

तीसरे दर्जे वाले शहरों में नये मकानों की कीमतें पिछले महीने से 0.4 प्रतिशत कम हुईं, जिसकी गिरावट का पैमाना 0.1 प्रतिशत कम हुआ.

इस जनवरी पहले दर्जे वाले शहरों में सेकेंड हैंड मकानों की कीमतें पिछले महीने से 1 प्रतिशत कम रहीं. पेइचिंग, शांगहाई, क्वांगचो और शनचेन के सेकेंड हैंड मकानों की कीमतें अलग-अलग तौर पर 0.7 प्रतिशत, 0.8 प्रतिशत, 1.2 प्रतिशत और 1.6 प्रतिशत कम हुई.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/