देहरादून, 22 फरवरी . उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने मीडिया से बातचीत की.
उन्होंने बताया कि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उत्तराखंड का यह उनका पहला दौरा है. जहां नारी न्याय सम्मेलन सहित संगठन को मजबूत करने और बड़े बदलाव को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा. नारी न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के जो पांच बिंदु हैं, उन पर चर्चा होगी.
उन्होंने कहा कि नारी, युवा, किसान, श्रमिक और भागीदारी पर चर्चा होगी. महिलाओं के प्रति जो अपराध हैं, उन पर बात की जाएगी. भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं पर हिंसा हो रही है और सरकार कुछ नहीं कर रही है. गांव में बैठी बहन-बेटियां गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं. हम उन बहनों तक ‘नारी न्याय यात्रा’ के माध्यम से पहुंचेंगे. उन बहनों से बात करेंगे कि कैसे वो 10 से 15 हजार रुपए कमा सकती हैं.
अलका लांबा ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हम आंदोलन करने जा रहे हैं. युवाओं और किसानों की आवाज़ भी उठाएंगे. उत्तराखंड के 33 जिलों में ‘नारी न्याय सम्मेलन’ होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का कभी भी ऐलान हो सकता है, हम चुनाव के लिए तैयार हैं.
–
स्मिता/एबीएम