Rajasthan Anganwadi Supervisor Bharti 2024: राजस्थान आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page? पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च 2024 है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
22 जून को होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए 202 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एग्जाम 22 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा. एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया हैं. वहीं, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है. अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे.
आवेदन के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की डिग्री
- RSCIT और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
- अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
- जाति प्रमाण पत्र
- अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
- अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है.
शैक्षिक योग्यता
राजस्थान आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 2024 के लिए महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती हैं. भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है. साथ ही आंगनवाड़ी में 10 साल का अनुभव भी मांगा गया है. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आंगनवाड़ी भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
- यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
- इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें.
- अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.