निलंबित जज सुधीर परमार की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली, 21 फरवरी . प्रवर्तन निदेशालय ने जज रिश्वत खोरी मामले में धन शोधन के तहत पंचकूला हाईकोर्ट में 10 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें सुधीर परमार (पूर्व न्यायाधीश, विशेष न्यायालय, पंचकुला, हरियाणा) और अन्य आरोपियों का नाम शामिल है. वहीं, अदालत ने शिकायत का संज्ञान ले लिया है.

ईडी ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. यह शिकायत आईपीसी की विभिन्न धारा और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 के तहत आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई गई है.

ईडी की जांच से पता चला है कि न्यायाधीश सुधीर परमार को लगभग अवैध रिश्वत मिली थी. आईआरईओ समूह और एम3एम समूह के मालिकों/प्रवर्तकों से उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए 7 करोड़ रु. न्यायाधीश द्वारा कथित अवैध बिना किसी दस्तावेज के न्यायाधीश के रिश्तेदारों के बैंक खातों में नकदी के साथ-साथ ऋण के रूप में प्राप्त किया गया था.

जांच के दौरान ईडी द्वारा 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले, आरोपियों की आवासीय भूखंड और कृषि भूमि सहित संपत्तियों को कुर्क करने का एक कुर्की आदेश जारी किया गया था और एलडी द्वारा इसकी पुष्टि भी की गई है.

एसएचके/एबीएम