झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के चेयरमैन नीरज सिन्हा ने इस्तीफा दिया

रांची, 21 फरवरी . झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के चेयरमैन नीरज सिन्हा ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते को दिए अपने त्यागपत्र में नीरज सिन्हा ने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत बताई है.

झारखंड सरकार ने सिन्हा को 23 सितंबर, 2023 की तारीख से जेएसएससी का चेयरमैन नियुक्त किया था. इसके पहले वह बीते साल फरवरी महीने में राज्य के पुलिस महानिदेशक पद से रिटायर हुए थे.

इन दिनों झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर विवादों में घिरा है. पेपर लीक होने के बाद अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल मचाया था.

राज्य सरकार ने इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित की है, जिसने पेपर लीक स्कैंडल के तीन आरोपियों को हाल में गिरफ्तार किया है. इनमें झारखंड विधानसभा में अवर सचिव के पद पर रहे मो. शमीम भी शामिल हैं.

एसएनसी/एबीएम