लखनऊ, 20 फरवरी . लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को पांच और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. सूची में सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से उम्मीदवार घोषित किया गया है.
समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में कैराना से इकरा हसन, बदायूं से शिवपाल सिंह यादव, बरेली सीट से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल पर दांव लगाया है.
अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की अब तक तीन लिस्ट जारी की है. इसके साथ ही सपा ने अब तक 31 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मुजफ्फरनगर के बाद कैराना सीट पर भी सपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इस सीट को लेकर रालोद के साथ सपा का पेंच फंस गया था.
बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव दो बार सांसद रह चुके हैं. वह पिछले चुनाव में भाजपा की संघमित्रा मौर्य से हार गए थे. धर्मेंद्र यादव को पहले यहीं से टिकट दिया गया था. लेकिन, उनकी जगह शिवपाल सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है.
–
विकेटी/एबीएम