दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला गिरफ्तार, पासपोर्ट में स्पेलिंग मिस्टेक से शक गहरा

नई दिल्ली, 20 फरवरी . दिल्ली एयरपोर्ट पर एक सर्तक अधिकारी ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के पासपोर्ट में स्पेलिंग मिस्टेक का पता चला था. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

आरोपी महिला की पहचान भारतीय नागरिक दर्शन कौर (54) के रूप में हुई है. वह पंजाब के बरनाला की निवासी है. महिला 13-14 फरवरी की मध्यरात्रि को निर्वासित के रूप में मलेशिया से बाटिक एयर की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची थी.

के पास उपलब्ध एफआईआर में लिखा है, ”आगमन आव्रजन मंजूरी के दौरान यह पता चला कि यह महिला आखिरी बार 7 अक्टूबर 2022 को भारत (आईसीपी दिल्ली) से उड़ान संख्या एसजी-740 से आगमन पर वीजा का लाभ लेकर थाईलैंड के लिए रवाना हुई थी. थाईलैंड में कुछ दिन रहने के बाद वह अवैध रूप से मलेशिया चली गई और बिना किसी वीजा और वर्क परमिट के अवैध रूप से वहां रह रही थी.”

यह मलेशियाई आव्रजन टिकट था और इस पर कुछ शब्द ऐसे थे, जिससे शक गहरा गया. इससे पुष्टि हो गई कि यह नकली था और किसी ने छेड़छाड़ की थी.

आईजीआई थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, यह भारतीय पासपोर्ट पर गुर्गों द्वारा की गई जालसाजी की ओर इशारा करता है. पासपोर्ट पर मलेशिया अप्रवासन की नकली मुहर लगी हुई है, जिसे महिला ने आईजीआई एयरपोर्ट पर आगमन अप्रवासन मंजूरी लेने के लिए पेश किया.

एफआईआर में कहा गया है कि शिकायत की सामग्री और अब तक की गई जांच से पता चला है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468 और 471 और 12 पीपी अधिनियम के तहत अपराध बनता है. यह पहला मामला नहीं है जब मलेशिया का फर्जी वीजा स्टांप सिंडिकेट सामने आया है.

इससे पहले दिसंबर में एक शख्स सिर्फ इसलिए पकड़ा गया था, क्योंकि स्‍टाम्‍प में ‘फ्रॉम’ शब्द को ‘फ्रैम’ लिखा हुआ था. भारतीय नागरिक मनजोत सिंह 21-22 दिसंबर की मध्यरात्रि को बैंकॉक से एयर इंडिया की उड़ान से दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचे. वह आश्‍वस्त दिख रहा था और सीधे आव्रजन मंजूरी के लिए चला गया, लेकिन स्पेलिंग मिस्टेक का पता चलने के बाद उसे पकड़ लिया गया.

एफजेड/एसजीके